झारखंड : दामोदर नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा…9 युवक बह गए, 5 लापता, बचाव कार्य जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Major accident while bathing in Damodar river... 9 youths swept away, 5 missing, rescue operation underway, know what is the whole matter

धनबाद: कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। भूली और कतरास क्षेत्र से आए कुल 10 युवक नदी में उतरे थे, जिनमें से 9 युवक तेज धार में बह गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू कर 3 युवकों की जान बचाई, लेकिन 1 का शव बरामद हुआ और 5 युवक अभी तक लापता हैं।


कतरास के भीमकनाली में 2 युवक लापता

पहली घटना कतरास के भीमकनाली इलाके में हुई। पांच दोस्त कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी पहुंचे थे। दोपहर करीब 11 बजे नहाने के दौरान तेज बहाव में सभी का संतुलन बिगड़ गया। ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन सुमित रॉय (17) और सनी चौहान (21) लापता हो गए।

सुमित के पिता दिलीप रॉय ब्लॉक टू क्षेत्र की एबीओसीपी माइंस में कार्यरत हैं, जबकि सनी के पिता रामाज्ञा चौहान मधुबन कोल वाशरी में गार्ड हैं।


भूली क्षेत्र के 4 दोस्त भी बह गए, 1 का शव मिला

दूसरी घटना भूली ए ब्लॉक क्षेत्र की है। विजय यादव अपने दोस्तों रोहित उर्फ छोटू, रोहन उर्फ गोलू, अनीश और प्रियांशु के साथ दो बाइक पर नदी पहुंचे थे। प्रियांशु किनारे पर रुका रहा जबकि बाकी चार युवक नहाने उतरे। कुछ देर बाद जब वे लौटे नहीं, तो शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया गया।

स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू में विजय यादव का शव बरामद किया, जबकि रोहित, रोहन और अनीश देर शाम तक लापता रहे।

विजय स्वर्गीय उपेंद्र यादव का पुत्र था और भूली में पशु चारा का कारोबार करता था। रोहित और अनीश सगे भाई हैं तथा अवधेश सिंह के पुत्र हैं, वहीं रोहन दिनेश यादव का पुत्र है।


रेस्क्यू ऑपरेशन आज फिर शुरू होगा

अंधेरा होने के कारण बुधवार शाम को रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा।

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने घटना पर चिंता जताते हुए डीसी से एनडीआरएफ टीम को तत्काल मौके पर बुलाने की मांग की है।

Related Articles