झारखंड बड़ा हादसा: बेटे को स्कूल लेकर जा रहे इंजीनियर पिता की सड़क हादसे में गयी जान, स्कूल बस ने ही कुचला, नाराज लोगों ने बस चला रहे खलासी को…

Jharkhand big accident: An engineer father taking his son to school died in a road accident, he was crushed by a school bus, angry people beat up the conductor driving the bus...

देवघर। बेटे को स्कूल लेकर जा रहे पिता की सड़क हादसे में जान चली गयी। घटना उस वक्त घटी, जब स्कूटी को कार ने जोरदार टक्कर मार ली। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक से बंपास टाउन मार्ग की है। ये हादसा सुबह करीब 07:30 बजे जमुना जोर के पास की है, जहां संत जेवियर्स स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गयी।

 

वहीं स्कूल जा रहा 5 वर्षीय पुत्र भी घायल है। मृतक की पहचान करनीबाग निवासी आर्किटेक्ट इंजीनियर आलोक कुमार (34वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं छात्र का नाम अर्णव आनंद बताया गया है, जो नर्सरी में पढ़ता है। जानकारी के अनुसार आलोक स्कूटी से अपने बेटे को संत फ्रांसिस स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित स्कूल बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। आलोक सड़क पर गिर गये, जबकि दूसरी तरफ उसका बेटा सड़क से नीचे गिरकर घायल हो गया।

 

इसी दौरान स्कूल बस आलोक के कमर को कुचलते हुए आगे बढ़ गयी। काफी दूर तक आलोक कुमार घसीटाते रहे। इसके बाद बस ने आगे एक टोटो को भी धक्का मारा और सामने से आ रही एक कार से टकराकर रुक गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर कार सामने नहीं आती, तो बस सामने जमुना जोर नाले में गिर जाती।

 

घटना के वक्त बस पर दर्जनों बच्चे सवार थे। आक्रोशित लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया, फिर बस से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस को खलासी चला रहा था, जिसके पास लाइसेंस भी नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के करीब 45 मिनट बाद एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची।

Related Articles