झारखंड: गजब हो गया ! रात में झाड़ी में प्रेमिका संग बाबू-सोना कर रहा था प्रेमी, ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ जमकर कर दी कुटाई
Jharkhand: Amazing! A lover was sleeping with his girlfriend in the bushes at night, the villagers beat him up thinking he was a child thief

Jharkhand News : देर रात प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर कूट दिया। यही नहीं बाद में पुलिस के भी हवाले कर दिया। मामला साहिबगंज के पतना का है। अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी पहुंचा था।
इसी बीच किसी ने बच्चा चोर की अफवाह उड़ा दी। जिसके बाद ग्रामीण टार्च और डंडा लेकर निकल गये और फिर प्रेमी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि 500 से अधिक ग्रामीणों ने प्रेमी को घेर कर पीटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद किसी तरह से युवक को छुड़ाया गया।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 8 बजे पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरडाहा गांव का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। अपने दोनों दोस्तों को निगरानी का जिम्मा देकर वह प्रेमिका के पास गया। प्रेमी-प्रेमिका झाड़ी में मुलाकात कर रहे थे, अभी कुछ देर ही हुआ था कि गांव के कुछ युवक उस ओर आने लगे।
ग्रामीणों का हुजूम देख दोनों दोस्तों ने प्रेमी को भागने को कहा, लेकिन प्रेमी भाग नहीं सका। इधर दो दोस्त मौके देखकर भाग गये, जबकि लड़की भी अपने घर निकल गयी। जबकि प्रेमी वहीं झाड़ी में छिप गया, झाड़ी में हलचल होते देखकर गांव के उन लोगों को संदेह हुआ और वे उस ओर गये। वहीं छिप कर बैठा प्रेमी पकड़े जाने के भय से भागने लगा, जिसे चोर समझकर वे लोग पीछा करने लगे और हल्ला मचाने लगे।
बच्चा चोर एवं किडनी चोर की अफवाह पूरे गांव में फैल गयी। लोग लाठी, डंडे, हरवे-हथियार के साथ उसे ढूंढने लगे। इस दौरान पांच टोले के करीब 500 से अधिक ग्रामीण उक्त युवक की खोजबीन के लिये इकट्ठे हो गये।
पुआल की ढेर से उसे पकड़ कर बंधक बनाकर जमकर पिटायी कर दी और ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया। इस बीच मामले की सूचना रांगा थाना पुलिस को दे दी गयी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह से युवक को वहां से छुड़ाया। हालांकि उग्र ग्रामीणों ने इस दौरान युवक की जमकर धुनाई भी कर दी।