झारखंड: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, आपकी पसंदीदा ब्रांड की शराब हो सकता है आउट ऑफ स्टाक, जानिये क्यों बढ़ने वाली है क्राइसिस
Jharkhand: Bad news for liquor lovers, your favorite brand of liquor may be out of stock, know why the crisis is going to increase.

Jharkhand News । झारखंड के शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। आपके लिए दारू की कमी हो सकती है। आपके कई पसंदीदा ब्रांड की शराब दुकानों से शार्टेज अभी से ही दिखने लगी है। शराब की क्राइसीस आने वाले दिनों में शराब प्रेमियों की चिंताएं और भी बढ़ा सकता है। दरअसल शराब कंपनियों को भुगतान नहीं हो पाया है, लिहाजा राज्य में शराब की आपूर्ति बंद है। इसकी दूसरी वजह ये भी है कि जेएसबीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का पद खाली होना।
जानकारी के मुताबिक अभी मौजूदा वक्त में दुकानों में पहले से जो स्टॉक है, बस वो ही बिक रहा है। शराब की नई आपूर्ति नहीं हो रही है। पैसा का भुगतान इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का पद खाली है। शराब कंपनियों को भुगतान झारखंड राज्य वेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के हस्ताक्षर से होता है।
जानकारी के मुताबिक जेएसबीसीएल पर शराब कंपनियों का करीब 450 करोड़ से अधिक का बकाया हो गया है। यही वजह है कि उन कंपनियों ने शराब की आपूर्ति रोक दी है। लिहाजा जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक शराब की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में शराब की क्राइसिस बढ़ सकती है।
शराब की बिक्री अगर प्रभावित हुई तो इससे झारखंड की वित्तीय व्यवस्था भी प्रभावित होगी। क्योंकि प्रदेश में हर दिन करोड़ों का शराब का कारोबार होता है। शराब की बिक्री अगर प्रभावित होगी, तो इससे सरकार के राजस्व को भी नुकसान होगा। ऐसे में राज्य सरकार को जल्द ही कोई रास्ता निकालना होगा। अगर शराब की नयी खेप नहीं आयी, तो कई ब्रांड की शराब दुकानों से गायब हो जायेगी।