झारखंड : बाबूलाल मरांडी का सरकार पर हमला…’नदियों-पहाड़ों को चीरकर हो रहा अवैध बालू खनन’!

Jharkhand: Babulal Marandi attacks the government...'Illegal sand mining is being done by cutting rivers and mountains'!

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में अवैध बालू खनन और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है.

बाबूलाल ने एक्स पर सिल्ली के राढु नदी पर बने एक पुल का हवाला देते हुए कहा कि यह पुल कभी भी भरभराकर गिर सकता है. क्योंकि वह बालू माफियाओं के निशान पर हैं.उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा हेमंत सोरेन के पोषित बालू तस्कर सिर्फ पुल की बुनियाद नहीं खोद रहे, बल्कि खोद रहे हैं विकास की संभावनाएं, युवाओं का भविष्य और सरकार की नींव. भ्रष्टाचार और अवैध खनन की भेंट चढ़ चुका सिल्ली में राढु नदी पर बना पुल कभी भी भरभरा कर ध्वस्त हो सकता है.

“नदियों और पहाड़ो को चीरकर तिजोरी भरना है”

मैंने पूर्व में भी सिल्ली में धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू कारोबार को सरकार के संज्ञान में लाया था, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि इनका एकमात्र लक्ष्य झारखंड के नदियों, पहाड़ों को चीरकर अपनी तिजोरी भरना ही है. जर्जर होता पुल दरअसल हमारे झारखंड की भीतर से खोखली होती व्यवस्था का सिर्फ प्रतीक भी है.

CM पर लगाया गंभीर आरोप

खनन विभाग सिर्फ काग़जों पर टास्क फोर्स का गठन कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ ले रही है. सिल्ली से रांची के बीच पड़ने वाले सभी थानों की पुलिस पूरी ईमानदारी से बालू ढोने वाले वाहनों से वसूली कर राशि सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा रही है. शासन प्रशासन को समझना होगा कि इन हालातों में अब चुप रहने का मतलब इस लूट में भागीदार बनने के समान है.

आगे महागठबंध सरकार पर हमला बोलते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा झामुमो कांग्रेस के सामने नतमस्तक होने से बेहतर है कि ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर अवैध खनन पर रोक लगाएं, झारखंड को लूटने से बचाएं.

Related Articles