झारखंड : बाबूलाल मरांडी परिवार पर हमला…हजारीबाग में बहू और ड्राइवर से मारपीट, FIR दर्ज
Babulal Marandi's family attacked... Daughter-in-law and driver beaten up in Hazaribagh, FIR registered

हजारीबाग, झारखंड। दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्को और उनके ड्राइवर से बदसलूकी और मारपीट की घटना हुई है। यह मामला हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है।
कैसे हुआ विवाद
बुधवार को प्रीति किस्को अपने ससुराल से रांची लौट रही थीं। उनकी गाड़ी अमृत नगर पूजा पंडाल के पास जुलूस में फँस गई। ड्राइवर ने लोगों से रास्ता देने का अनुरोध किया, लेकिन बात विवाद में बदल गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर ड्राइवर पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
प्रीति किस्को से भी बदसलूकी
बीच-बचाव करने उतरीं प्रीति किस्को ने बताया—
“मैं तीसरी से अपने ससुराल से रांची लौट रही थी। अमृत नगर पूजा पंडाल के पास पहले मेरे ड्राइवर को पीटा गया और जब मैंने रोकने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी गाली-गलौज और बदतमीजी की गई।”
एफआईआर और पुलिस कार्रवाई
इस घटना को लेकर पूरे पूजा समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच जारी है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, थाना प्रभारी ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार किया।
मामला पकड़ रहा राजनीतिक रंग
यह घटना बाबूलाल मरांडी के परिवार से जुड़ी होने के कारण अब राजनीतिक तूल पकड़ रही है। सियासी हलकों में इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं और आने वाले दिनों में यह मामला झारखंड की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकता है।