झारखंड : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा…महिलाओं के खाते में नहीं आ रही मंईयां योजना की राशि

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मंईयां सम्मान योजना को लेकर तंज कसा है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कल फरवरी महीने की 11 तारीख हो जाएगी. वादे के अनुरूप कल तक प्रदेश की सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि चली जानी चाहिए, लेकिन अब तक सरकार पिछले जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पाई है.

https://x.com/yourBabulal/status/1888793212862775763

आगे उन्होंने JPSC अध्यक्ष से लेकर बुजुर्गों और विधवाओं को मिलने वाले पैंशन जो लंबित है उसे लेकर भी सरकार को घेरा है.

बाबूलाल ने लिखा जेपीएससी अध्यक्ष पद की नियुक्ति की लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही, हेमंत सोरेन जी की एग्जाम कैलेंडर वाली घोषणा जुमला साबित हुई.

बुजुर्गों और विधवा महिलाओं का पेंशन लंबित है, हज़ारों गरीब आदिवासी परिवार राशन से वंचित है. हेमंत सोरेन जी, जनहित के मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना जनता का अपमान है. लोगों का हक़ छीनना बंद कीजिए. यदि आपकी सरकार ने तुरंत पहल नहीं की, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.

Related Articles