Jharkhand Assembly Election LIVE : बूथ को हाईजैक कर लिया है…चुनाव आयोग संज्ञान ले, अमर बाउरी ने इलेक्शन कमीशन से मांगी मदद, बोले…

Jharkhand Voting : झारखंड में चल रहे चुनाव के बीच कई जगहों से शिकायतें भी आ रही है। कहीं मतदान अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप है, तो कहीं ईवीएम में खराब की वजह से वोटिंग में देरी हुई है। इन सब के बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है।


अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनके समर्थक चंदनकियारी में प्रचंड मतदान होते देख घबरा गए हैं ! बूथ संख्या 13 (अलकुसा) और बूथ संख्या 212 (हराइकुरुवा) को मुस्लिम समाज के द्वारा हाईजैक किए जाने की सूचना मिली है। संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया हूं और हमारे लोग स्थल पर पहुंच रहे हैं। निर्वाचन आयोग अविलंब मामले का संज्ञान ले !

 

इधर भाजपा ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत पर भाजपा ने इस नंबर को सूचित करने को कहा है। भाजपा ने लिखा है कि सजग रहें, सतर्क रहें। मतदान आपका अधिकार है, इसका सही प्रयोग करें। भाजपा ने कहा है कि कहीं अगर वोट डालने में दिक्कत आ रही है या मतदान में कोई गड़बड़ी हो रही है तो 9240236473 नंबर पर संपर्क करें।

आसिफ रिजवान बने मुसलमान पोलिटिकल एन्ड वेलफेयर अवेयरनेस आफ इंडिया काउंसिल का झारखंड संयोजक, केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

Related Articles

close