झारखंड: ASI सस्पेंड, हवसपन दिखाना पड़ा महंगा, महिला से रेप मामले में SP ने ASI को किया निलंबित, SDPO को सौंपी जांच
Jharkhand: ASI suspended, showing lust proved costly, SP suspended ASI in rape case of woman, investigation handed over to SDPO

चाईबासा। रेप मामले में ASI अजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गयी है। एसपी के आदेश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एएसआई पर आरोप है कि उसने एक विवाहित महिला को घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहित महिला से दुष्कर्म के प्रयास मामले में ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
जानकारी के मुताबिक ASI अजय सिंह गुवा थाने में पदस्थ थे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा है कि डीएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद और भी कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला सेल की गुवा खदान में कार्यरत ठेका श्रमिक की पत्नी है। महिला ने शिकायत में बताया है कि घटना बीते 30 दिसंबर की रात लगभग 10.30 बजे के बीच की है। घटना वाली रात उनके पति रात्रि पाली की ड्यूटी हेतु घर से चले गए थे।
वह घर पर अकेली थी, तभी एएसआई अजय सिंह अकेले मोटरसाइकिल से हमारे घर पर आए। वह हमको बोलने लगे की तुम्हारा पति तुम्हारी हत्या करने की गंभीर साजिश रच रहा है, तुम्हारी जान को खतरा है। इसलिए हमको तुम्हारी सुरक्षा के लिए भेजा गया है। हमको घर के अंदर आने दो। पीड़िता ने एएसआई अजय सिंह को घर के अंदर आने मना किया और कहा कि कल दिन में पति के सामने ही आइएगा, जो बातें करनी है कीजिएगा।
आरोप है कि ASI ने कोई भी बात नहीं सुनी। फिर उसने कहा कि हम आपको आपके पति से बचाएंगे। डराकर ASI ने पीड़िता को अपने विश्वास में ले लिया। पीड़िता ने भी पुलिस की बातों पर इतना संदेह नहीं हुआ। इसके बाद रात लगभग 10.30 बजे ASI पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गुवा एरोड्राम के अंतिम छोर पर एकांत व सन्नाटे वाली जगह पर ले गया।
पीड़िता ने ASI अजय सिंह को कहा कि ठीक है आप जैसा चाहेंगे, कहेंगे मैं वैसा ही करुंगी, लेकिन यहां काफी ठंड है। यहां से घर चलते हैं, इस पर वह तैयार हो गया। उसके बाद ASI पीड़िता को वापस घर की तरफ ले आया। घर के पास पहुंचने पर उसने कहा कि यहां से चले जाओ, वरना मैं शोर मचाकर सभी को बुला लूंगी। इसके बाद वह डरकर भाग गया।