झारखंड- एक ही दिन में दो-दो घूसखोर गिरफ्तार, कोई आफिस में तो, कोई बाजार में रिश्वत लेते पकड़ाया

Jharkhand- Two bribe takers arrested in a single day, one caught taking bribe in office, the other in market

Jharkhand ACB News: एसीबी ने एक ही दिन में दो घूसखोर को गिरफ्तार किया है। लोहरदगा में जहां कंप्यूटर आपरेटर को गिरफ्तार किया गया, तो वहीं चतरा में भी एक रोजगार सेवक को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक चतरा के इटखोरी में एसीबी ने नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक को रिश्वत लेते पकड़ा है।

 

5000 लेते रोजगार सेवक पकड़ाया 

भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो की टीम उसे अपने हजारीबाग ले आयी है। उस पर आरोप है कि वह गांव के ही विनोद सिंह नामक एक व्यक्ति से मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी कार्य का डिमांड लगाने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था, जिसके बाद एसीबी ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता के आवेदन के आधार पर की।

 

दरअसल चतरा के रहने वाले विनोद सिंह और उसके परिवार का नाम मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी कार्य के लिए स्वीकृत हुआ। जब मेढ़बंदी का कार्य पूरा हो गया तो वह रोजगार सेवक के पास इसका डिमांड लगाने के लिए गया, जिस पर रोजगार सेवक ने उमेश कुमार ने उनसे इस काम के लिए 26 हजार रुपये की मांग की।

 

आवेदक द्वारा पहली किस्त के रूप में 5 हजार रुपये देने की सहमति बनी। इटखोरी प्रखंड के चौपारण रोड पर स्थित महराजा फर्नीचर के पास रुपये देने की जगह निर्धारित की गयी। लेकिन जैसे ही पैसा दिया एसीबी ने रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया।

 

5000 लेते कंप्यूटर आपरेटर गिरफ्तार 

वहीं लोहरदगा में रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर को लेकर एसीबी की टीम रांची चली गई है। दरअसल, लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव निवासी स्व मोहिउद्दीन के पुत्र अलीमुद्दीन ने एसीबी रांची में लिखित शिकायत की थी। शिकायत में अलीमुद्दीन ने कहा था कि उसकी निजी जमीन खाता संख्या 386, प्लॉट संख्या 2850 कुल 5 डिसमिल जमीन हिसरी में है।

 

इस जमीन का सत्यापित पट्टा कराने के लिए वह रजिस्ट्री ऑफिस गया था। जहां रजिस्ट्री ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने उससे 5000 रुपये रिश्वत की मांग की। अलीमुद्दीन रिश्वत देकर अपनी जमीन का पट्टा नहीं लेना चाहता था। जिसको लेकर उसने एसीबी रांची में आवेदन देते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।फिर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Related Articles