झारखंड : कहीं आप भी तो नहीं इनके निशाने पर? कुमारधुबी पहुंची दिल्ली पुलिस ने खोला 1.5 करोड़ की ठगी का राज
Are you also one of their targets? Delhi Police arrived in Kumardhubi and uncovered the secret of a 1.5 crore rupee fraud.

Nirsa Cyber Crime को लेकर धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल अंतर्गत कुमारधुबी क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। साइबर अपराध के मामलों में यह इलाका अब जामताड़ा के बाद दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। देश के कई राज्यों की पुलिस पहले भी यहां दबिश दे चुकी है। इसी कड़ी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के एक बड़े मामले की जांच के लिए दिल्ली साइबर पुलिस की टीम सोमवार देर शाम कुमारधुबी पहुंची।
दिल्ली साइबर पुलिस की टीम कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल रविदास टोला में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान टीम के साथ तिहाड़ जेल में बंद आरोपी शिव रविदास भी मौजूद था, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए लाया गया। पुलिस आरोपी को उसके घर लेकर पहुंची, जहां से मामले से जुड़े अहम दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जुटाए गए।
छापेमारी और जांच के दौरान स्थानीय कुमारधुबी ओपी पुलिस भी दिल्ली साइबर पुलिस की टीम के साथ मौके पर मौजूद रही। हालांकि, जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली साइबर पुलिस ने मीडिया से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। पुलिस अधिकारियों ने केवल इतना बताया कि वे जांच के तहत जरूरी साक्ष्य जुटाने के लिए यहां पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शिव रविदास ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी को अंजाम दिया है। Nirsa Cyber Crime से जुड़े इस मामले में पुलिस अब अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी का भाई शंभू रविदास भी इस मामले में संलिप्त है, लेकिन वह फिलहाल फरार है।
कुमारधुबी में जांच और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई पूरी करने के बाद दिल्ली साइबर पुलिस की टीम देर रात वापस दिल्ली लौट गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस बड़े साइबर ठगी गिरोह से जुड़े और भी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।



















