झारखंड- नियुक्ति पत्र : “डरना मत, हम नौकरी दिए हैं तो आपकी हिफाजत भी करेंगे” नियुक्ति पत्र देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन, फिर शायराना अंदाज में बोले…
Jharkhand- Appointment letter: "Don't be afraid, we have given you the job, so we will also protect you" Health Minister gave assurance while giving the appointment letter, then spoke in a poetic style...

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि सभी जिलों के सदर अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएंगी। साथ ही राज्य में 2100 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल और छह नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
राजधानी रांची के नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को संविदा आधारित नियुक्ति पत्र सौंपे गए। नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया। इस दौरान उन्होंने नए पदाधिकारियों को चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप सबको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन डरना मत, हम नौकरी दिए हैं तो आपकी हिफाजत भी करेंगे।
स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी से सुधार का दावा
समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पदभार संभालने के बाद से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम लगातार जारी है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 25 वर्षों में जो सुधार नहीं हो पाए, उन्हें अब तेजी से पूरा किया जा रहा है।
बोकारो दौरे का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि वहां लोगों ने अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन नहीं होने की शिकायत की थी, जिससे मरीजों और परिजनों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने घोषणा की कि अब सभी जिलों के सदर अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन अनिवार्य रूप से लगाई जाएंगी।
शायराना अंदाज में बोले स्वास्थ्य मंत्री
डॉ. अंसारी ने इस मौके पर शायराना अंदाज भी दिखाया। उन्होंने कहा – “मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं। यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है, कई झूठे इकट्ठा हों तो सच्चा टूट जाता है।”
उन्होंने साफ किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार को सख्त फैसले लेने होंगे, जिनका कुछ लोग विरोध करेंगे, लेकिन जनता के हित में इन फैसलों को लागू किया जाएगा।
नए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि राज्य में 2100 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल बनने जा रहा है। इसके बाद किडनी की गंभीर बीमारियों और ट्रांसप्लांट के लिए झारखंड के मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने मेडिको सिटी और छह नए मेडिकल कॉलेज समय पर पूरा करने का भरोसा भी दिलाया।