झारखंड: छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा, तेज रफ्तार बाइक नहर में गिरी, दो दोस्तों की गयी जान, एक की हालत गंभीर
Accident happened during Chhath Puja: Speeding bike fell into the canal, two friends lost their lives, one was in critical condition
Palamu Road Accident: छठ पूजा के बीच एक हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-नबीनगर रोड की बतायी जा रही है। युवक एक ही बाइक पर सवार होकर छठ पूजा पर घूमने निकले थे, इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गये। मृतक का नाम रॉकी कुमार और राहुल कुमार है। बाइक में सवार एक अन्य युवक की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक बेकाबू बाइक लोटनिया गांव के समीप नहर में पुल से नीचे गिर गई। दोनों मृतक बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर के रामपुर मुहल्ले के रहने वाले हैं। तीन दोस्त रॉकी कुमार, राहुल कुमार और बिट्टू कुमार पासवान एक ही बाइक से घूमने निकले थे।
तीनों युवकों के घर में छठ का व्रत हुआ था। हुसैनाबाद की ओर उनके घूमने आने की जानकारी घर वालों को नहीं थी।जख़्मी बिट्टू ने इलाज के दौरान अपनी पहचान और परिजनों का फोन नंबर बताया। जिसके बाद डॉक्टर ने ही युवकों के घर वालों को घटना की जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।