झारखंड : ममता की अद्भुत मिसाल…कुएं में गिरे हाथी के बच्चे के पास रेस्क्यू होने तक डटी रही मादा हाथी, ग्रामीणों ने देखी ममता की अनोखी तस्वीर

A striking example of motherly love: A female elephant stood by the baby elephant that had fallen into a well until it was rescued. Villagers witnessed this unique image of motherly love.

हजारीबाग में हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया. करीब 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को सकुशल कुएं से निकाल लिया गया. इस दौरान एक भावुक कर देने वाला नजारा दिखा. हथिनी, बच्चे को निकाले जाने तक कुएं के पास ही डटी रही.

दरअसल, जब बच्चा कुएं में गिरा तो हथिनी ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद हथिनी ने चिंघाड़ कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और मदद के लिए पुकारने लगी. पुलिस और वन विभाग की टीम ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जेसीबी की मदद से कुएं के समानांतर गड्ढा खोदकर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया.

रात को करीब 11 बजे से सुबह 8 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीण भी वहीं मौजूद रहे. जैसे ही हाथी का बच्चा कुएं से निकला, हथिनी ने उसे दुलार किया और फिर अपने साथ लेकर चली गई. ये घटना हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखंड की है.

मंगलवार की रात को कुएं में गिरा था बच्चा
घटना मंगलवार रात की है. विचरण करते हुए हाथी का बच्चा अचानक गहरे कुएं में गिर गया. हथिनी ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इधर, हाथी का बच्चा कुएं में बेचैन होने लगा. हथिनी ने फिर चिंघाड़कर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने में लग गए. इस दौरान हथिनी बच्चे की ओर निहारती रही और उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थे.

यह नजारा देख कर ग्रामीण भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. रेस्क्यू टीम ने पहले कुएं में मोटर लगाकर पानी निकाला ताकि हाथी का बच्चा डूब न जाए. इसके बाद जेसीबी की मदद से कुएं की मुंडेर को काटकर ढलाना बनाया और हथिनी ने बच्चे को निकाल लिया.

पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली कामयाबी
पूरी रात पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे रहे. सुबह 8 बजे जैसे ही हाथी का बच्चा बाहर आया, ग्रामीण खुशी से उछल पड़े. लोगों ने भगवान गणेश की जय के भी नारे लगाए.

Related Articles