झारखंड : आजसू नेता भूपल साहू हत्याकांड में बड़ा खुलासा…हत्यारे ने पुलिस के सामने किया कबूलनामा, जानें क्या है पूरा मामला

Jharkhand: Big revelation in AJSU leader Bhupal Sahu murder case... The murderer confessed to the police, know what is the whole matter

आजसू नेता भूपल साहू मर्डर केस का खुलासा रांची पुलिस ने कर लिया है.इस केस में हत्यारोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को पंडरा ओपी पुलिस ने सरोवर नगर डैम साइड से गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी गौरव के कबूलनामे से पुलिस ने भी दंग रह गई है.भूपल साहू हत्याकांड की जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है.

गौरतलब है कि 27 मार्च की देर शाम तकरीबन 7:30 बजे भूपल साहू की उसी की दुकान में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर रांची में खूब आक्रोश देखने को मिला था.

दरअसल, इसके ठीक एक दिन पहले यानी 26 मार्च को रांची के कांके चौक पर भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विपक्ष ने जहां सरकार को विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर घेरा तो वहीं रांची पुलिस पर भी काफी दबाव था.

नाराजगी और खुन्नस में किया भूपल साहू का मर्डर
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सह डीआईजी चंदन सिन्हा के मुताबिक हत्यारोपी गौरव चौधरी ने बताया है कि उसने खुन्नस में आकर भूपल साहू पर हमला किया था.

दरअसल, गौरव चौधरी का कहना है कि वह 6 महीने पहले जेल से छूटकर बाहर आया था.

करीब 15 दिन पहले उसने बिट्टू मिश्रा नाम के आपराधिक छवि के व्यक्ति के घर पर चोरी की थी. बकौल गौरव चौधरी, बिट्टू मिश्रा ने चोरी के कुछ ही दिन बाद उसे पकड़ लिया और काफी डराया-धमकाया. गौरव के मुताबिक उसे लगा कि चोरी वाली बात भूपल साहू ने ही बिट्टू मिश्रा को बताई थी. वह, इस बात को लेकर काफी नाराज था.

हालांकि, गौरव का कहना है कि उसका इरादा भूपल साहू की हत्या करने का नहीं था.

27 मार्च को वह भूपल साहू की दुकान पर उसपर हमला करके दुकान के गल्ले से पैसा लूटने के इरादे से आया था. जब उसने लूटपाट की कोशिश की तो भूपल ने विरोध किया. इस झड़प के दौरान उसने चापड़ से भूपल साहू के गले में वार कर दिया.

हमले से भूपल के गले में गहरा जख्म हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

हत्यारोपी गौरव को जेल भेजने की तैयारी में जुटी पुलिस
हत्यारोपी गौरव चौधरी का कहना है कि घटना से वो काफी घबरा गया था.

वह दुकान भी नहीं लूट सका. पुलिस के डर से छिपकर रह रहा था और जल्द ही चेन्नई भागने की फिराक में था.

हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि मृतक भूपल साहू के बेटे और पिता की प्राथमिकी पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.

हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की अगुवाई में टीम गठित की गई थी.

इस टीम ने छानबीन के क्रम में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हत्यारोपी की पहचान की. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि गौरव चेन्नई भागने की फिराक में है, उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles