भूख से हुई मौत मामले में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर कार्रवाई तय, उपायुक्त ने भेजी थी अनुशंसा

रांची : भूख से मरने के मामले में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर कारवाई होंगी। मामला सेवानिवृत (वर्तमान) झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी व तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी लातेहार जय प्रकाश झा से जुड़ा हुआ है. उनके खिलाफ खाद्यान्न वितरण सही नहीं करने की आरोप लगा था साथ ही इसी वजह से लाभार्थी रामचरण मुंडा का भूख से मौत होने का मामला सामने आया था.

डीसी ने की थी अनुशंसा

आरोप लगने के बाद बाद पूरे मामले की जांच करायी गयी. लातेहार के उपायुक्त ने भी प्रपत्र क गठित करते राज्य सरकार को 12 जून 2019 की तिथि से कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

क्या है आरोप

यह बात सामने आयी थी कि उन्होंने अपवाद पंजी से खाद्यान्न का वितरण नहीं करवाने, ई-पॉस मशीन टैग करने की कार्रवाई करने में विलंब करने, ई-पॉस मशीन को ऑनलाइन मोड से ऑफलाइन मोड में परिवर्तन करने में अनुरोध नहीं भेजने के कारण ही लाभार्थी रामचरण- मुंडा का तथाकथित भूख से मौत हो गयी थी।

Related Articles