झारखंड : रांची में कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई…मांडर पुलिस ने ट्रक से बरामद की 13,400 बोतलें…देखें तस्करी का पूरा खेल”

A huge consignment of cough syrup was seized in Ranchi...Mandar police recovered 13,400 bottles from a truck...see the entire game of smuggling.

रांची (RANCHI): राजधानी रांची से फेंसाडाइल तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। मांडर पुलिस ने रांची-कुड़ू रोड पर एक ट्रक से 13,400 बोतल फेंसाडाइल (Phensedyl-100 ML) कफ सिरप बरामद किया है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए इस कफ सिरप को 134 चावल की बोरियों में छिपाकर रखा था। यह सिरप हिमाचल प्रदेश की Abbott Healthcare Pvt. Ltd. कंपनी में तैयार किया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि रांची के तुपुदाना क्षेत्र स्थित Saili Traders इस कफ सिरप की सप्लाई करता है। इस मामले में मांडर पुलिस ने वसीम निजाम शेख नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को शक है कि यह मामला एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के मुख्य सरगना और सप्लाई चैन की कड़ियों को खंगाल रही है। साथ ही यह भी जांच जारी है कि यह खेप झारखंड के किन जिलों में भेजी जानी थी।

कार्रवाई के दौरान खलारी डीएसपी और मांडर थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे। बरामद फेंसाडाइल को औषधि नियंत्रण विभाग को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में भी धनबाद पुलिस ने इसी कंपनी की 26,000 बोतल फेंसाडाइल जब्त की थी। तब कार्रवाई गुजरात पुलिस की सूचना पर की गई थी, जिसकी जांच बाद में सीआईडी को सौंपी गई थी। अब रांची में पकड़ी गई यह नई खेप फिर से उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर बरामद हुई है, जिससे पूरे नेटवर्क के दोबारा सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं।

Related Articles