झारखंड 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड: पुलिस विभाग में कार्रवाई पर मचा हड़कंप, शिकायतों पर हुआ बड़ा एक्शन, 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश
Jharkhand 9 policemen suspended: There was a stir in the police department over the action, big action was taken on the complaints, order to suspend 9 policemen

Ranchi police news: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी निलंबित पुलिसकर्मी रांची के अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं।
सभी पुलिसकर्मियों पर कामों में लापरवाही का गंभीर आरोप है। रांची पुलिस पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग में सभी के कामों में गंभीर खामियां मिली थी।
रांची में लंबित कांडों को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसमें कई अनुसंधानकर्ताओं ने कोई विशेष रुचि नहीं ली, जिसकी वजह से कांड लंबित रह गए।मामले में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को शोकॉज कर उनसे जवाब भी मांगा गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. वहीं, दो पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।
डोरंडा थाना के संतोष कुमार रजक, खरसीदाग ओपी के नीतीश कुमार, लालपुर थाना के अजय कुमार दास, जगन्नाथपुर थाना के राजकुमार टाना भगत, सुखदेव नगर थाना के सूर्यवंशी उरांव को सस्पेंड किया गया है।
वहीं जगन्नाथपुर थाना के श्याम बिहारी रजक और अरविंद कुमार त्रिपाठी, बुढ़मू थाना के उमाशंकर सिंह, सदर थाना के अशोकनाथ सिंह को सस्पेंड किया गया है। वहीं, डीआईजी सह रांची एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा.