नहीं रहे छात्र नेता श्यामा प्रसाद जिन्होंने ट्रेन की चेन पुलिंग कर छात्रों के लिए बनवाई थी स्टॉपेज फिर…

चांडिल। अनुमंडल अंतर्गत कुकडू प्रखंड के केंदाअंदा निवासी झारखंड आंदोलनकारी श्यामा प्रसाद महतो का शुक्रवार की रात निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के कारण बीती रात करीब नौ बजे उन्होने अपने पैतृक निवास में अंतिम सांस ली. श्यामा प्रसाद महतो विद्यार्थी काल में छात्र नेता भी रहे थे.

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री कॉलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल के अध्यक्ष भी रह चुके थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने छात्र हित में कई काम किए थे. श्यामा प्रसाद महतो ने ही चांडिल कॉलेज मोड़ में पहली बार टाटा-बरकाखाना ट्रेन का चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवायी थी.

इसके कारण इन्हें रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें एक रात जेल में गुजारना पड़ा था. इसके बाद विद्यार्थियों के आक्रोश और उनकी मांग को देखते हुए चांडिल कॉलेज मोड़ में छात्रों के लिए टाटा-बरकाखाना ट्रेन लगातर रुकती है. झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत श्यामा प्रसाद महतो ने वर्ष 1985 में ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके थे.

इसके अलावे श्यामा प्रसाद महतो 21 अक्टूबर 1982 को तिरुलडीह गोलीकांड में भी छात्रों के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल थे. उनके निधन की जानकारी उनके पुत्र सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो उर्फ मनीष ने दी.

स्कूल जा रहे शिक्षक सड़क दुर्घटना का हुए शिकार, साईकिल सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा

Related Articles

close