Jharkhand: बस-ट्रक की सीधी टक्कर में ड्राइवर समेत 3 यात्रियों की गई जान, दर्जनों घायल
Jharkhand: 3 passengers including driver killed in direct collision between bus and truck, dozens injured, condition of 7 critical
Jharkhand accident news: पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में यात्री बस एवं ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत 3 की मौत हो गई है. वहीं इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. दुर्घटना के बाद यात्री बस का ड्राइवर काफी देर तक फंसा रहा था. सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जेपीएस नामक यात्री बस पलामू के डालटनगंज से रांची जा रही थी. इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. शुक्रवार को पलामू में अत्यधिक ठंड पड़ रही है और धुंध भी काफी अधिक है। धुंध के कारण यह दुर्घटना हुई है।
ग्रामीणों बताया कि शोर सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बस एवं ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है. कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मृतकों की संख्या 3 बताई जा रही है, लेकिन अधिकृत रूप से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है।