रांची: झारखंड पुलिस में तैनात 2450 आरक्षी को जल्द ही ASI में प्रोन्नति दिया जाएगा। 1 मई 2006 और 14 फरवरी 2009 तक नियुक्त सभी श्रेणी के आरक्षी को ASI में प्रोन्नति दिया जाएगा। राज्य के अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों में 31 अगस्त से परीक्षण दी जाएगी।

  • जेएपीटीसी पदमा में 1430 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट में 854 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • टीटीएस जमशेदपुर में 166 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स उनलोगों को भी मिलेगा जो बुनियादी प्रशिक्षण पूर्णरूपेण उत्तीर्ण हो।वैसे हवलदार जो नियुक्ति के पूर्व मैट्रिक उत्तीर्ण हो, वैसे ASI जो ACP, PTC प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो। 1 मई 2006 से पूर्व नियुक्ति साक्षर सिपाही को प्रमोशनल ट्रेनिंग का मौका दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मिलना अनिवार्य है।

ASI का भी होगा प्रमोशन

राज्य में तैनात ASI का भी प्रमोशन होना है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में नए सिरे से क्षेत्रीय डीआईडी में मनोनयन के लिए सूची की मांग की गई है। पुलिस मुख्यालय ने जिले से मंतव्य मांगा है कि कौन-कौन ASI, SI में प्रोन्नति के योग्य हैं। और अहर्ता को पूरा करता है। हालांकि प्रोन्नति के लिए अनिवार्य ट्रेनिंग की योग्यता को शिथिल कर दिया गया है। कोरोना काल में कई लोगों का ट्रेनिंग आधा अधूरा रहने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। राज्य में तैनात करीब 1500
ASI
इसके लाभान्वित होंगे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...