जवान की पत्नी से दुष्कर्म का गुनाह कबूलो, वरना…थाने में 2 युवक को पिटाई का लगा आरोप

रांची। राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत लालखटंगा पोखर टोली में हुए सेना के जवान की पत्नी से सामुहिक दुष्कर्म मामले में पूछताछ के लिए बुलाकर पुलिस ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की खबर है. दोनों युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने में बुलाया था. मालूम हो की पिछले 27 मई को सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस पूछताछ करने युवक को रहने बुलाई थी।

दोनो युवकों ने बताया की पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और लगभग साढ़े चार घंटे ओपी में रखने के बाद उन्हें शाम चार बजे छोड़ा गया. युवकों ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. उन्हें बोला गया की मारपीट के बारे में किसी को मत बताना. लंगड़ाते एवं दर्द से कराहते हुए दोनों गांव पहुंचे एवं घटना की जानकारी दी. देर शाम दोनों को नामकुम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका उपचार किया गया.

पीड़ित ने की कारवाई की मांग

भुक्तभोगी लालखटंगा निवासी विकास मुंडा एवं दीपक मुंडा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. भुक्तभोगी विकास एवं दीपक ने बताया कि 19 जून की सुबह साढ़े ग्यारह बजे फोन कर उन्हें खरसीदाग ओपी बुलाया गया. जब उन्होंने थाने बुलाने का कारण पूछा तो बताया गया कि सामुहिक दुष्कर्म मामले में पूछताछ करनी है. दोनों ओपी पहुंचे तो 10-15 मिनट पूछताछ करने के बाद ओपी प्रभारी एवं मुंशी डंड़ा निकाल लिए एवं मारपीट करने लगे. उन्होंने कमर ,हाथ,पैर के तलवों में डंड़ा एवं लात जूता से मारा. दोनों ने जब खुद को निर्दोष बताया तो मारपीट करते हुए गैंगरेप मामले में आरोप अपने उपर लेने का दबाव दिया. कहा आरोप लो वरना इसी तरह पीटते रहेंगे. पिटाई के बाद शाम चार बजे छोड़ा गया एवं कहा कि मारपीट की बात किसी को मत बताना. सुबह से शाम तक भुखे रखा गया.

सेना की पत्नी से हुई थी गैंगरेप

झारखंड की राजधानी रांची में सेना के जवान की पत्नी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का पति लद्दाख में पोस्टेड है। गैंगरेप की यह घटना नामकुम थाना के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के लाल खटंगा पोखरटोली की है। महिला के बयान पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। घटना 27 मई की रात की है।

पीड़ित महिला के मुताबिक, रात में लाइट कटी हुई थी। वह पानी लेने निकली थी कि दो युवक जबरन घर में घुस गए। इसके बाद युवकों ने धमकी भी दी की अगर शोर मचाया तो बच्चों को मार देंगे। इसके बाद दोनों युवकों ने दो अन्य युवकों को बुला लिया और घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिला के कपड़े फाड़ डाले और मोबाइल भी तोड़ दिया था।

स्थानीय ने बताया था की…

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस जगह पर घर बन रहा है, वहां के कुछ स्थानीय युवकों के साथ सेना के जवान और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। युवकों का कहना था कि हम लोग स्थानीय हैं, ऐसे में घर बनाने का ठेका हमें दिया जाए।

काफी विवाद के बाद सेना के जवान ने युवकों को ठेका भी दे दिया था। पर निर्माण के दौरान गड़बड़ियों की वजह से मकान बनाने का ठेका वापस ले लिया था। इस वजह से भी युवक नाराज थे। आशंका है कि उन्हीं युवकों ने घटना को अंजाम दिया होगा।

Related Articles