झारखंड: सरायकेला जिले में सोमवार को कोरोना बलास्ट हुआ। नीमडीह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सभी को क्वारंटाइन किया गया है। सरायकेला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। मेडिकल टीम आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का दौरा करेगी।

सरायकेला के डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि सोमवार को जिले में 546 सैंपल का टेस्ट किया गया। इसमें से 17 पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ्य हो गया है। सरायकेला जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।डीसी ने लोगों से अपील की है कि सर्दी खांसी होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराए।इसके साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें ।

सरायकेला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नीमडीह में एक साथ 17 संक्रमित मरीज मिलने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है वहीं मंगलवार को मेडिकल टीम दौरा करेगी और जांच करते हुए कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले लातेहार जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। इस कारण हफ़्तेभर के लिए स्कूल बंद कर दिया गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...