JEE Main Session 2 स्थगित, अब इस डेट से होगी परीक्षा..
नईदिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी{NTA} जॉइन्ट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) सेशन 2 स्थगित कर दिया है। NTA ने नोटिस जारी कर परीक्षा की डेट में बदलाव करने की जानकारी दी है। बता दें कि JEE Main सेशन 2 परीक्षा 21 जुलाई से आयोजित की जानी थी मगर अब इसे 25 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।
देश भर में लगभग 500 शहरों और भारत के बाहर 17 शहरों में कुल 6,29,878 उम्मीदवार जेईई मेंन सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कल जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा में पेपर वन ( बीई/बिटेक) और पेपर टू (बीआर्क/ बिप्लानिंग) दोनों उम्मीदवार उपस्थित होंगे। पेपर 1 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं लेकिन सेशन टू के रिजल्ट के संबंध में कोई अपडेट नहीं आया है। नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा अब 25 जुलाई को शुरू होगी और 30 जुलाई को खत्म होगी।