रांची। जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के साथ ही अब कुछ ही देर में मेरिट लिस्ट की घोषणा भी की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2022 मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है। जेईई एडवांस में झारखंड, रांची के दो छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया है. जेईई एडवांस के टॉप 100 में रांची से 2 विद्यार्थी शामिल है. पहला सूर्यांश सृजन ने AIR 51 हासिल किया है तो वहीं, दूसरा आदित्य प्रकाश ने AIR 70 रैंक प्राप्त किया है।

टॉप 10 में से 5 आईआईटी मद्रास जोन से

जेईई एडवांस 2022 के टॉप 10 रैंकर्स में से पांच आईआईटी मद्रास जोन से हैं.

पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी: AIR 2

थॉमस बीजू चीरमवेलिल: AIR 3

वांगपल्ली साई सिद्धार्थ: AIR 4

पोलीसेटी कार्तिकेय: AIR 6

धीरज कुरुकुंडा: AIR 8

आईआईटी भुवनेश्वर जोन

वेत्चा ज्ञान महेश: आकाशवाणी 10

देवांशु मालू: 11

सूर्यांश सृजन: 51

तनीश अग्रवाल: 57

आदित्य प्रकाश: 70

IIT Bombay zone टॉपर्स

आर के शिशिर (AIR 1)

प्रतीक साहू (AIR 7)

महित गढ़ीवाला (AIR 9)

विशाल बिसानी (AIR 13)

अरिहंत वशिष्ठ (AIR 17)

IIT Delhi zone टॉपर्स

मयंक मोटवानी (AIR 5)

तनिष्का काबरा (16)

सक्षम राठी (18)

नव्या (20)

हर्ष कुमार (21)

IIT Guwahati zone टॉपर

अभिजीत आनंद (AIR 15)

शिवम स्वर्ण (65)

आदित्य अजय (188)

हिमांशु शेखर (193)

पार्थिव सेन (195)

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...