बिहार : गया में जदयू नेता की गोली मार कर हत्या…इलाके में मच गया हड़कंप

बिहार की राजनीति से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. गया में जदयू नेता की हत्या कर दी गई है. गया जिले के बेलागंज में जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा की बदमाशों ने बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी।
भोज में शामिल होकर लौट रहे थे
महेश मिश्रा को बुधवार रात चुरिहारा गांव में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 10 बजे उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर घटी, जब महेश मिश्रा भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ महेश मिश्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस बल की गई तैनाती
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह और बेलागंज थाना के थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.