jayaraam mahato ko bada jhataka : kort se nahin milee bel, jaanie kya kaha kort ne

रांची। JBKSS के लोकसभा प्रत्याशी जयराम महतो को बड़ा झटका मिला है। पीडीजे की न्यायालय ने जयराम महतो व दीपक रवानी को बेल नहीं दी है. इस मामले में कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों से डायरी मांगी और अगली सुनवाई तक फैसला रख लिया है. ज्ञात हो कि जयराम महतो व दिलीप रवानी पर एक मई को नामांकन के बाद सभा के दौरान पुलिस हिरासत से भागने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप है.

पुलिस को चकमा देकर हुए थे फरार

मालूम हो की बोकारो डीसी के पास नामांकन करने पहुंचे जयराम महतो को पुराने मामले में रांची पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी। रांची के एक पुराने मामले में पुलिस ने एक मई को बोकारो डीसी के पास नामांकन करने आये जयराम महतो को हिरासत में ले लिया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस से सभा करने की अनुमति मांगी. जिसकी अनुमति पुलिस ने दी।

उन्होंने पुलिस को ये भी भरोसा दिलाया था कि वह सभा के बाद वह खुद को सरेंडर कर देंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और सभा के बाद वह फरार हो गए. दरअसल रांची पुलिस ने जयराम महतो के खिलाफ नगड़ी थाना में साल 2022 में दर्ज कांड संख्या 48 में वारंट जारी किया था. जयराम महतो पर विधानसभा घेराव, सरकारी काम काज में बाधा डालने सहित कई आरोप के मामले में वारंट जारी है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...