झारखंड: नक्सल आपरेशंस में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के बंकर से हथियार और गोला बारुद बरामद

Jharkhand Police Naxal Muthbhed: नक्सल आपरेशंस में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सल ठिकानों जवानों ने दबिश देकर हथियार व गोला बारुद बरामद किये हैं। सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस के संयुक्त अभियान में ऊपरघाट इलाके से एके 47 राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है।
यह कार्रवाई तब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि हाल ही में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने अपने हथियार छिपा रखे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान भागते समय नक्सलियों ने अपने हथियार छिपा रखे थे. इसकी सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने ऊपरघाट में छापेमारी की. इस अभियान में पुलिस ने एके 47 राइफल, 90 गोलियां, बोतलों में बने 4 आईडी, पेन ड्राइव कार्ड रीडर आदि के साथ 500 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने इस जीत को नक्सलवाद के खिलाफ जारी अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना है।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को बोकारो के पेक नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक महिला नक्सली शांति देवी, जो एरिया कमांडर थी और एक पुरुष नक्सली मनोज टुडू मारा गया था. जिसके बाद लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।