जवान की मौत : विधायक के बंगले में तैनात जवान की करंट से मौत… मचा हड़कंप

लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र की छेछा पंचायत के सिंधोरवा गांव में पुलिस जवान दनियाल गुड़िया (40 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गयी। मृतक जवान अपनी बहन की शादी में आया था और वह JMM विधायक सीता सोरेन का हाउस गार्ड था। जवान की मौत होने से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, JMM विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड के पद पर कार्यरत जवान तीन दिन पूर्व अपनी बहन की शादी में सिंधोरवा आया हुआ था। गुरुवार की सुबह अपनी बहन की शादी के लिए लोहरदगा जिले के कुड़ू जाने के लिए सवारी वाहन के छत में सवार होकर जा रहा था। इसी बीच घर के समीप छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बेहोश होकर सवारी वाहन से नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।