जवान निलंबित : श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पर आए जवान को मेस प्रबंधक से मारपीट व गाली गलौज के आरोप में दुमका SP ने किया निलंबित

दुमका : श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह को दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने मेस प्रबंधक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. कृष्णा कुमार सिंह गिरिडीह जिला बल के जवान है, जो टाटीसिलवे स्थित जैप-1 में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. वहां से दुमका श्रावणी मेला ड्यूटी के लिये प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया.

जानकारी के अनुसार घटना बीते शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है. आरोपी मेस हजारीबाग जिला बल के जवानसह मेस प्रबंधक अनिकेत राज के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने, चारपाई को उठाकर तोड़फोड़ करने एवं हवलदार प्रभास नेवार के साथ उग्र होकर बातचीत करने का आरोप है.

मामले की शिकायत मिलने पर जैप-1 के एसआई फिल बहादुर कार्की से जांच करायी गयी. जांच के बाद दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने निलंबित कर दिया. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.

Related Articles