जवान ने दी जान : नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, एक दिन पहले ही लौटा था छुट्टी से, कैंप में मचा हड़कंप

Jawan committed suicide: CRPF jawan posted on Naxal front shot himself, had returned from leave just a day before, created panic in the camp

Jawan Death : नक्सल प्रभावित कैंप में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने जान दे दी। वो बिहार का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था। पूरा मामला छत्तीसगढ़ का है, जहां घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपीएफ की सेकेंड बटालियन में उसकी तैनाती थी। जवान का नाम शशिभूषण कुमार है।

 

नक्सल मोर्चे पर ड्यूटी कर रहे जवान शशिभूषण कुमार ने अपनी एलएमजी (लाइट मशीन गन) से खुद गोली मार दी। गोली सिर के आर- पार हो गई और जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जवान एक दिन पहले ही अवकाश से वापस लौटा था। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही।

 

घोर नक्सल प्रभावित सीआरपीएफ कैंप मिनपा जहां अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। कैंप के किनारे में स्थित मोर्चे की तरफ से गोली की आवाज सुनाई दी। बाकी जवान सावधानी से मोर्चे की तरफ बड़े और सोचे कि कहीं ये माओवादियों का हमला तो नहीं। लेकिन मोर्चे के पास जाकर देखे तो ड्यूटी पर तैनात जवान शशि भूषण कुमार का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

 

आसपास खून ही खून था और सिर का एक हिस्सा गायब था। बिहार के गया जिले के रहने वाले शशि भूषण कुमार यहां सैकंड बटालियन मे तैनात थे और शुक्रवार को अवकाश खत्म कर घर से वापस कैंप लौटे थे। वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी अचानक खुद को ही अपनी राइफल से गोली मार दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही चिंतागुफा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। और घटना क्यों हुई और आत्म हत्या के पीछे क्या कारण हो सकते है इस पर छानबीन करने लगी। वही जवान का पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद गृहग्राम भेजा जाएगा।

Related Articles