जमशेदपुर जनशक्ति कल्याण समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत अंतर्गत कुचियाकानाली फुटबॉल ग्राउंड में हुआ। जिसमें मालकुंडी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव के कुल 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच ससडीह फुटबॉल टीम और कुचियाकानाली फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता पर ससडीह ने पैनाल्टी में 4- 3 से कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम स्वरूप यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा ने खिलाडियों को परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल पर किक मारकर किया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

फाइनल मैच में विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी,जर्सी, फुटबॉल तथा नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि राम स्वरूप यादव जी ने कहा जनशक्ति कल्याण समिति ने फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा एक बेहतर मंच देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारें।

जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो ने कहा पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास है और समिति का लक्ष्य है ग्रामीण खिलाड़ी को प्रदेश और जातीय स्तर पर पहचान दिलाना।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि भबतोष मुर्मू , पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर सरदार , देवाशीष ज्योति, हरिपद किस्कू, बंकिम महतो, जगन्नाथ महतो, दसरथ हांसदा एवम अन्य उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...