जमशेदपुर: कांदरबेड़ा में हुए ज्योति हत्याकांड का सरायकेला खरसावां जिला और जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से खुलासा कर लिया है। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सभी आरोपी सीतारामडेरा के निवासी हैं। उनके पास से दो पिस्टल भी बरामद किया गया है। हत्या रवि अग्रवाल ने करवाई थी इसके लिए उसने तीन किस्तों में 40 लाख रुपए अदा किए थे। उसने ही हत्यारों को बताया था कि वह पत्नी को लेकर होटल जा रहा है। रवि अग्रवाल अपनी पत्नी से छुटकारा चाहता था इसलिए उसने यहां साजिश रची।

जमशेदपुर की सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले की गुत्थी जिला पुलिस में सुलझा लिया है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने बताया की ज्योति अग्रवाल की हत्या की साजिश उसके पति रवि अग्रवाल ने ही रची थी। घटना के बाद जिसके बाद मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने दमाद रवि अग्रवाल के खिलाफ षडयंत्र के तहत इनकी बेटी को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में लगाया गया था।

पति रवि अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। रवि अग्रवाल का शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी ज्योति अग्रवाल से अनबन शुरु हो गया था। जिसके बाद रवि अग्रवाल, मुकेश मिश्रा तथा उनके चार अन्य साथी के साथ सुपारी देकर अपनी पत्नी को जान मारने की योजना बनाई गई। हालांकि पूर्व में दो बार हत्या की साजिश पहले भी रची गई थी, लेकिन विफल हो गया था। जिसके बाद 29 मार्च को निर्धारित योजना के अनुसार रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी तथा बच्चो के साथ बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चाण्डिल थाना अंतर्गत कान्दरखेड़ा एवं वेभ इण्टरनेश्नल होटल के बीच NH- 33 के किनारे उल्टी करने के बहाने अपना कार खड़ा किये। जिसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा तीन अन्य साथी के साथ उक्त स्थल पर पहुँचे और ज्योति अग्रवाल को उपरोक्त ने सुनोजित तरीके से गोली मारकर हत्या कर दिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...