जमशेदपुर: एसीबी ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे- हाथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से एसीबी की टीम ने रुपये भी बरामद कर लिये है।
मामला सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. एसआइ शशिभूषण को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उसे उसके घर पर लेकर गयी. जहां उसने कई दस्तावेज की जांच की और फिर उसके बाद सोनारी एसीबी थाना लेकर चली गयी. जहां उससे मामले के संबंध में टीम के पदाधिकारी पूछताछ कर रही है।