VIDEO:जल सहिया संघर्ष समिति ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र…धरना प्रदर्शन में जुटे सैंकड़ों जल सहिया

गोड्डा: झारखंड प्रदेश जल सहिया संघर्ष समिति के बैनर तले जिला अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप धरना सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मालूम हो की संघर्ष समिति के आव्हान पर 8 सुत्री मांगों को लेकर 14 सितंम्बर को राज भवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाना है। सभी जिला में DC को मांग पत्र सौंप जलसहिया ने सभी जिला के जलसहिया को अपने अपने DC को मांग पत्र सौंपा। एक दिवसीए धरणा प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष किरण कुमारी ने प्रखंडवार जल सहिया के सदस्यों से राजभवन जाने की तैयारी के साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संघर्ष समिति के महासचिव नमिता देवी ,नीरज ठाकुर, चंद्र शेखर मंगल, मृदुला देवी ने सामुहिक रूप से निर्णय लिया कि रांची के कार्यक्रम को लेकर सघन प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड सचिव रेखा किस्कू, शीला कुमारी, मंजू देवी, संयूक्ता कुमारी, अनिता देवी, अहलिया देवी, आरती देवी, चांदनी देवी, सोना देवी, सविता देवी, हुसैन अंसारी एवम अन्य ने भाग लिया।