जयराम की चेतावनी VIDEO: SDM देखते हैं कितना बड़ा सिंघम है…हम भी छिटे खोपड़ी हैं…जयराम महतो ने एसडीएम को क्या दे दी चेतावनी, कहा, टोलवा हमरे ….

Jairam's warning VIDEO: Let's see how big Singham is...we are also scattered skulls...what warning did Jairam Mahato give to the SDM, said, Tolva Hamare....

Jairam Mahto News: CCL क्वार्टर विवाद के बाद से डुमरी विधायक जयराम महतो काफी चर्चा में है। पिछले दिनों उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हुआ है। अब क्वार्टर पर कब्जे को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो का एक वीडियो सामने आया है। जयराम महतो ने कहा कि एसडीएम सिंघम बनकर चले आये थे, अब उसी सिंघम को कोयला पकड़ककर बुलायेंगे। देखेंगे कि वो कितना बड़ा सिंघम हैं।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

गैर झारखंडी से ये लोग पंगा नहीं लेते हैं

जयराम महतो ने एक इंटरव्यू के जवाब में कहा है कि एशिया का सबसे बड़ा श्रमिक कॉलोनी कोई है, तो वो भूली है। भूली में 100 प्रतिशत जमीन झारखंडियों की है, लेकिन एक प्रतिशत क्वार्टर में झारखंडी लोग नहीं हैं। वैसी ही स्थिति सिंदरी की है, हर्ल, बीसीसीएल का जो क्षेत्र है, वहां ना तो कोई पुलिस जाता है और ना एसडीएम जाता है। ना कोई डीसी को ध्यान आता है और ना ही एसपी को ध्यान आता है, क्योंकि सभी का वहां हालत खराब हो जाता है, कि वहां गैर झारखंडी लोग रहते हैं। जहां गैर झारखंडी लोग रहते हैं, वहां एक ही चीज आता है कि वहां उनसे पंगा नहीं ले सकते हैं। इनको लगता है कि झारखंडी सीधे साधे होते हैं, इनको कुचल देंगे।

 

कितना बड़ा सिंघम हैं हम भी देखेंगे

रात में सिंघम बनकर अधिकारी चला आता है। रुकिये ना अभी उसी एसडीएम को कोयला पकड़कर बुलायेंगे। दिखायेंगे, कि वो कितना जल्दी आते हैं। एसडीएम महोदय कितना जल्दी आते हैं… हम भी छिटे खोपड़ी हैं। अभी रुकिये, थोड़ा दिन जाने दीजिये। जो टोल एरिया पड़ता है, वो डुमरी विधायक का ही एरिया पड़ता है। आईएये अभी…अभी थोड़ा अध्ययन कर रहे हैं। कोलियरी को अध्ययन कर रहे हैं। उसके बाद उनका सिंघम देखते हैं, कितना बड़ा वो सिंघम हैं, वो हम भी देखेंगे।

 

क्या हुआ था विवाद 

 

मामला बोकारो के बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी क्षेत्र में एक क्वार्टर पर अवैध कब्जे से जुड़ा है। दरअसल हुआ यह कि बुधवार शाम को जेएलकेएम के कुछ कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के डी-2 क्वार्टर पर जेएलकेएम का झंडा, बैनर, कुर्सी व दरी आदि लगाकर कब्जा जमा लिया। जिस वक्त जेएलकेएम के समर्थक क्वार्टर पर कब्जा जमा रहे थे, उस दौरान सीसीएल में कार्यरत प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) आयुष्मान कुमार क्वार्टर पर ही मौजूद थे।इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ के जवान क्वार्टर खाली कराने पहुंचे और उन्हें निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन विधायक समर्थक क्वार्टर नहीं खाली करने पर अड़े रहे। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस कांड संख्या 137/24 के तहत मामला दर्ज किया है. सभी 7 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 190, 223, 126 (2), 115 (2), 333, 303 (2), 132, 308 (3), 308 (5), 352, 351 (2) लगाई गई है।

Related Articles