जयराम महतो के एक्शन से मचा हड़कंप, निरीक्षण में पहुंचे स्कूल, तो अटेंडेंस बनाकर गायब मिले मास्टर साहब, विधायक ने टीचर बन…

Jairam Mahto's action caused a stir, he reached the school for inspection, and Master Saheb was found missing after marking attendance, MLA became a teacher...

बोकारो। चुनाव जीतने के बाद से ही जयराम महतो काफी एक्शन में है। वो लगातार क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं और निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी दे रहे हैं। स्कूलों में अव्यवस्था की खबरों पर विधायक जयराम महतो ने मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही शिक्षकों को कड़े निर्देश भी दिये।

जयराम महतो ने प्लस टू हाई स्कूल असुरबांध, प्लस टू हाई स्कूल सुरही नावाडीह, बुनियादी विद्यालय स्कूल डुमरी, एसएसकेबी प्लस टू स्कूल डुमरी सहित आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की मनमानी पर नाराजगी भी जतायी। एक स्कूल में जब विधायक पहुंचे, तो वहीं स्कूल में शिक्षक अटेंडेंस बनाकर गायब थे।

जिसके बाद सहायक शिक्षक को बुलाकर जयराम महतो ने कड़ी फटकार लगायी। इस दौरान कक्षाओं में पहुंचकर विधायक जयराम महतो ने स्कूली बच्चों से पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने स्कूली बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी। उन्होंने बच्चों की क्लास भी ली। विधायक ने इस दौरान शौचालय, कंप्युटर लैब व बच्चों मिलने वाली पोशाक और किताबों के बारे में भी जानकारी ली।

कई स्कूलों में समस्याओं को देख विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी व उपायुक्त से भी फोन पर बात की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि बच्चों की पढ़ाई में संसाधन की कमी नहीं आनी चाहिये। इधर विधायक के औचक निरीक्षक से अब स्कूलों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि झारखंड के डुमरी विधानसभा से जयराम महतो चुनाव जीते हैं।

Related Articles

close