जयराम महतो भाजपा के साथ: भाजपा की मांगों का जयराम महतो ने किया समर्थन, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात… पढ़िये..
Jairam Mahato with BJP: Jairam Mahato supported the demands of BJP, wrote this on social media... Read...

Jairam Mahto : भले ही नीति और सिद्धांत में भाजपा और जयराम महतो के रास्ते अलग-अलग दिख रहे हों, लेकिन राजनीति में कभी-कभी विरोधियों के सुर भी आपस में मिल जाया करते हैं। डुमरी विधायक व जेएलकेएम चीफ जयराम महतो ने भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए जेएसएससी और सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की है। सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए जयराम महतो ने भी सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की है।
#cancel_jssc_cgl परीक्षा को रद्द करने एवं हुए धांधली का सीबीआई जांच की मांग करता हूँ। छात्रों के मुद्दों के साथ कल भी था आगे भी रहूंगा। मैं इस पूरे घटना क्रम की कड़ी निंदा करता हूँ। लड़ाई जारी है, जय झारखण्ड https://t.co/TbnFHKUXE3
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) December 16, 2024
हैशटैग के साथ cancel_jssc_cgl लिखते हुए जयराम महतो ने लिखा है कि परीक्षा को रद्द करने एवं हुए धांधली का सीबीआई जांच की मांग करता हूँ। छात्रों के मुद्दों के साथ कल भी था आगे भी रहूंगा। मैं इस पूरे घटना क्रम की कड़ी निंदा करता हूँ। लड़ाई जारी है, जय झारखण्ड। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
उन्होने कहा कि जेएसएससी सीजीएल को रद्द करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहे छात्रों पर लाठीचार्ज का घोर निंदा करते है, हमारे देवेंद्रनाथ दा समेत कई छात्रों को काफी चोट लगी है राज्य में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। अफसरशाही पूरे चरम पर है. लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. लड़ाई जारी है।
आपको बता दें कि इससे पहले नामकुम स्थित JSSC कार्यालय में CGL परीक्षा का विरोध करने पहुंचे छात्रों को जगह-जगह पर रोका गया। वहीं कुछ छात्र कार्यालय पहुंचने की कोशिश करते रहे। छात्रों के बढ़ते हंगामे को नियंत्रित करने के लिए छात्रों पर प्रशासन ने लाठियां भांजी। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में लिया गया है। इधर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। नामकुम बाजार से लेकर जेएसएससी कार्यालय तक छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
वहीं JSSC CGL परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी आज से ही शुरू हुआ है। पहले शिफ्ट में जिन उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। अब दूसरे शिफ्ट के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है।