Jagannath Rath Yatra Photos: पुरी में श्रद्धा का सैलाब, अहमदाबाद में हाथी के बेकाबू होने से मची अफरा-तफरी – देखिए अद्भुत झलकियां!

पुरी/अहमदाबाद: (Jagannath Rath Yatra Photos) भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 2025 एक बार फिर देशभर में आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आई। ओडिशा के पुरी से लेकर गुजरात के अहमदाबाद तक हर जगह श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। जहां एक ओर पुरी में भव्य रथों के साथ सेवा की मिसाल बनी, वहीं अहमदाबाद में एक अप्रत्याशित घटना ने लोगों को चौंका दिया।
पुरी में सेवा और श्रद्धा का संगम(Jagannath Rath Yatra Photos)
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पुरी में शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। परंपरा के अनुसार, सूर्यास्त के बाद रथ नहीं खींचे जाते, इसलिए पहले दिन यात्रा कुछ दूरी तक ही सीमित रही।
इस दौरान एक एंबुलेंस श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में फंस गई। तभी भाजपा युवा मोर्चा के करीब 1500 कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता दिया। यह दृश्य जनसेवा, अनुशासन और मानवता की मिसाल बन गया।
#WATCH | Odisha: Around 1500 BJP Yuva Morcha volunteers formed a human chain amidst the massive gathering during the Lord Jagannath #RathYatra in Puri to ensure a clear path for ambulances, showcasing their dedication to public service.
Source: BJP Yuwa Morcha pic.twitter.com/mCJyUsyfW9
— ANI (@ANI) June 27, 2025
शनिवार को गुंडीचा मंदिर पहुंचेंगे भगवान(Jagannath Rath Yatra Photos)
शनिवार को रथयात्रा फिर से शुरू होगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने भाई और बहन के साथ 3 किलोमीटर दूर स्थित गुंडीचा मंदिर की ओर बढ़ेंगे। वहां वे 9 दिन तक अपनी मौसी के घर विश्राम करेंगे और 5 जुलाई को वापसी (बहुड़ा यात्रा) करेंगे।
अहमदाबाद में रथयात्रा में हलचल, हाथी हुआ बेकाबू(Jagannath Rath Yatra Photos)
अहमदाबाद में शुक्रवार सुबह 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगल आरती की, और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रथयात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में 17 हाथियों का समूह भी शामिल था। लेकिन सुबह करीब 10 बजे एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और करीब 100 मीटर तक दौड़ने लगा।
इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई, और एक श्रद्धालु घायल हो गया। हालांकि हाथी को तत्काल काबू में कर लिया गया और यात्रा दोबारा नियंत्रित ढंग से आगे बढ़ी।
आरजेडी का चुनावी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च: “तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे”
देखें Photos:
पुरी में रथ खींचते श्रद्धालु

मानव श्रृंखला बनाते स्वयंसेवक

अहमदाबाद में रथयात्रा की शुरुआत

बेकाबू हाथी को नियंत्रित करते महावत









