रांची: झारखंड एकेडमी काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक इंटर की होने वाले परीक्षा का प्रश्न पैटर्न बदलने की तैयारी है। अब 40 – 40 अंकों की परीक्षा ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव में होगी। 20 अंकों का स्कूल कॉलेज में आंतरिक मूल्यांकन होगा। मैट्रिक इंटर की परीक्षा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची भी जैक को भेज दी गई है। जिले के करीब 58,000 छात्र-छात्राएं मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होगी।

सरकार जिस बदलाव की रणनीति बना रही है उसमें झारखंड एकेडमी काउंसिल के माध्यम से 2023 के मैट्रिक इंटर की परीक्षा में पूरे सिलेबस में से 40 अंकों की ओएमआर शीट होगी। इसमें 40 अंकों से लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय सवाल रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जैक को आदेश दिया है कि इस नई रणनीति के तहत परीक्षा की तैयारी करें।

सरकार सिर्फ मैट्रिक और इंटर ही नहीं आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा मॉडल को भी बदलने की रणनीति तैयार कर रही है। जेसीईआरटी ने 2 टर्म के निर्णय के आधार पर मेट्रिक व इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र का प्रारूप तैयार कर जैक को भेजा था। अब इसमें भी बदलाव की तैयारी है। पूरे सिलेबस के आधार पर ओएमआर सीट के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर पुस्तिका की परीक्षा के लिए अलग से प्रश्नों का मॉडल पेपर होगा। जेसीईआरटी ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

सरकार ने पहले दो टीम को परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। इस फैसले के तहत पहले टीम में आधे सिलेबस से ऑब्जेक्टिव और लघु उत्तरीय प्रश्न थे। जबकि दूसरे का ऑब्जेक्टिव के साथ दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाते। सरकार इसमें बदलाव के लिए 40 अंकों की तैयारी में है। दोनों प्रश्नपत्र के ऑब्जेक्टिव सवाल और ओएमआर सीट और सब्जेक्ट प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका अब साथ में दी जाएगी दोनों के जवाब देने के लिए छात्रों को डेढ़ डेढ़ घंटे दिए जाएंगे।

सबसे पहले छात्रों को ओएमआर शीट दी जाएगी। इसके हल करने के बाद सभी छात्रों को 10 मिनट का ब्रेक मिलेगा। इसके बाद सब्जेक्टिव सवालों की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होनी है। फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है। जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होता उस पर आंतरिक मूल्यांकन होगा। स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ दूसरे स्कूल के शिक्षक भी होंगे जो मिलकर इसका नंबर तय करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...