रांची। मैट्रिक-इंटर बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी हो गयी है। 10वीं-12वीं बोर्ट परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त हो जायेगी। एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड कर सकेंगे। झारखंड सरकार ने ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस (जेईई) मेंस की परीक्षा में विद्यार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए इंटर साइंस की परीक्षा पहले ही खत्म करने की व्यवस्था की है। इस बार इंटर साइंस की परीक्षा 29 मार्च को ही खत्म हो जायेग। परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जायेगी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (jharkhand Academic Council) मैट्रिक की परीक्षा प्रथम व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी। ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक व बहुविकल्पीय होंगे। मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 28 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

वहीं, इंटर के एडमिट कार्ड के लिए विद्यार्थियों को 30 जनवरी तक का इंतजार करना होगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच कराये जायेंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 तक ऑनलाइन कर दिये जायेंगे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...