रांची । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

JAC Board 10th Result 2023 : झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जिसमें से 63.23 प्रतिशत फर्स्ट डिवीजन है.

JAC Board 10th Result 2023: यह है Direct Link

jac.jharkhand.gov.in

, jac.nic.in

jacresults.com

, jharresults.nic.in

JAC 10th Result 2023: क्या है Grading system

  • A+ grade – 80% and above
  • A grade – 60% to 80%
  • B grade – 45% to 60%
  • C grade – 33% to 45%
  • Dgrade – Below 33%

JAC Board 10th Result 2023: इन Steps को Follow कर देख सकते हैं रिजल्ट

जैक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके कुछ स्टेप्स हैं, जो हम यहां बता रहे हैं…..

झारखंड बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के

आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जायें.

वेबसाइट पर आपको रिसेंट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में कई लिंक्स मिलेंगे. इसमें एक है जैक एग्जाम रिजल्ट्स (click here for jac exam results). इसी लिंक पर आपको क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने लॉग-इन पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको • अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा.

,

रोल नंबर और रोल कोड डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

जैसे ही आप सबमिट का बटन दबायेंगे, आपका पूरा रिजल्ट आपके

सामने स्क्रीन पर आ जायेगा.

  • इसमें विषयवार आपके मार्क्स होंगे. आपको कुल कितने अंक मिले हैं, उसकी भी जानकारी होगी. साथ ही यह भी लिखा होगा कि आप किस डिवीजन में पास हुए हैं. आपको कितने प्रतिशत अंक मिले हैं.
  • इस रिजल्ट को आप भविष्य के लिए उसी वक्त डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...