IT Raid Update : इनकम टैक्स की छापेमारी में कई ठिकानों से मिले लाखों कैश… 36 घंटे से चल रही है छापेमारी

रांची: झारखंड में चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी में एक करोड़ से ज्यादा कैश मिले हैं। 30 घंटे से ज्यादा हो चुके छापेमारी में अब तक 1.26 करोड से ज्यादा कैश मिले हैं। वहीं करोड़ों की संपत्ति व जमीन जायदाद का पता चला है। सबसे ज्यादा कैश बेरमो के ही एक अन्य कोयला व्यवसायी सह ट्रांसपोर्टर अजय सिंह के ठिकाने से आयकर विभाग को 70 लाख रुपये मिले हैं। गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव के यहां से दो लाख रुपये व उनके करीबी होटल स्काई ब्लू के संचालक श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये की बरामदगी हुई।

करोड़ों की आयकर चोरी के मामले में शुक्रवार की सुबह से शुरू आयकर विभाग के छापे में शनिवार की शाम यानी 36 घंटे के भीतर कुल एक करोड़ 26 लाख रुपये नकदी व भारी मात्रा में बैंकिंग लेन-देन, चल-अचल संपत्ति आदि से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हुई है। आपको बता दैं कि आयकर विभाग की टीम ने तीन राज्यों के 70 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि रविवार को भी कुछ और ठिकानों पर आयकर का छापा जारी रहेगा।

ये छापेमारी बेरमो से कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह तथा प्रदीप यादव के अलावा लौह अयस्क खनन कारोबारी शाह ब्रदर्स और खनन से जुड़े अधिकारियों व सरकारी ठेकेदारों से जुड़े ठिकानों पर चल रही है। आयकर विभाग ने विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास पर छापेमारी की, लेकिन वहां से नकदी की बरामदगी नहीं हुई है। वहां से कुछ कागजात मिले हैं, जिसका सत्यापन चल रहा है। है। दुमका में नगर परिषद् उपाध्यक्ष सह पीएचइडी के ठेकेदार विनोद कुमार लाल के यहां से आयकर विभाग को नौ लाख रुपये नकदी मिले हैं। आयकर की छापेमारी जारी है।

Related Articles