नयी दिल्ली। चीन सहित दुनिया भर में कोरोना के कहर ने भारत में भी हड़कंप मचा दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना को लेकर निर्देश जारी किया गया है। इधर दिल्ली एम्स ने कोरोना के मद्देनजर सख्ती के आदेश जारी कर दिया है। एम्स में अब बिना मास्क प्रवेश पर बैन कर दिया गया है। वहीं एक साथ 5 लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी है। भारत में कोरोना को लेकर सख्त नियम की शुरुआत एम्स ने कर दी है। एम्स ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत अब एम्स के हर कर्मचारी को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके अलावा उसे मास्क पहनना अनिवार्य होगा, 5 से अधिक लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गयी। वहीं कैंटीनों में भीड़भाड़ से बचने का भी निर्देश जारी किया है।

केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं. देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि गुजरात और ओडिशा में अक्टूबर-नवंबर में ओमिक्रोन के बीएफ.7 और बीएफ.12 वैरिएंट से संक्रमित चार मरीज सामने आए थे।

कोविड से सालभर तक खो सकते हैं सूंघने की क्षमता!

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लोगों में कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इनमें एक सूंघने की क्षमता में कमी आना भी है। ड्यूक यूनिवर्सिटी और अमेरिका के वैज्ञानिकों की एक टीम की रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 के बाद कुछ लोगों की सूंघने की क्षमता ठीक होने के बाद भी ठीक हुई। वैज्ञानिकों ने पाया कि लोगों में यह दिक्कत महीनों ही नहीं साल भर से ज्यादा वक्त तक देखी गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...