इस्पात मजदूर संघ ने SAIL को 12 दिसंबर तक मृतक के आश्रित को नियोजन देने की दी मोहलत … अन्यथा प्लांट होगा बंद

बोकारो 28/11/2022 को दिन के 1:00 बजे सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर दिवंगत ठेका मजदूर नंदकुमार के हक एवं इंसाफ के लिए क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) ने विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में कोक ओवन में काम करने वाले लगभग 500 से भी अधिक ठेका मजदूरों ने भाग लिया ।

आक्रोश प्रदर्शन में वर्तमान बोकारो प्रबंधन पर मजदूरों का आक्रोश साफ तौर पर देखा गया । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी चाहे नियमित मजदूर हो या ठेका मजदूर दोनों के प्रति द्वेष की भावना से ग्रसित है । मजदूरों को हक एवं अधिकार से वंचित रखने के लिए नित नए नए प्रयोग करती रहती है । पिछले महीने 15 अक्टूबर 2022 को बैटरी नंबर 2 में कार्य करते हुए नंदकुमार ओवन टाॅप पर फिसल कर गिर पड़े, गिरने के बाद उनकी पीठ पूरी तरह से जल गई ।

प्लान्ट मेडिकल ने भी अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि नंदकुमार बैटरी नंबर 2 में गिरे फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्लांट मेडिकल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि मरीज का ब्लड प्रेशर,पल्स और हार्ट नार्मल है । मृतक को पूर्व में भी ऐसी किसी बीमारी की शिकायत नहीं थी । बोकारो जनरल अस्पताल में घायल मजदूर की मौत 11 बजे रात्रि में हो गई थी। मगर प्रबंधन को षड्यंत्र रचने एवं डॉक्टरों पर दबाव बनाने में समय लगने के कारण रात्रि लगभग 1:00 बजे उन्हें मृत घोषित किया गया।

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया ताकि मृतक के आश्रितों को मुआवजा एवं नियोजन से वंचित रखा जा सके। गरीब ठेका मजदूर से मरने के बाद भी इतनी नफरत कि उसे कुछ लाभ ना मिल सके इसके लिए प्रबन्धन ने मजदूर के जलने का इलाज भी नहीं होने दिया। इलाज के अभाव में एक गरीब तड़प कर मर गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी साबित कर दिया कि मृतक को गंभीर बर्न इन्जुरी थी मगर फिर भी अभी तक मृतक इंसाफ के लिए लालायित है। S.A.8000 धारक कंपनी के अधिकारी मजदूरों की लाश पर डांस करने में व्यस्त है |

षड्यंत्रकारी प्रबंधन का एक और कारनामे का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज कोक ओवन बैटरी में जो काम अनस्किल्ड मजदूर कर रहे हैं वही काम वही मजदूर 10 वर्ष पहले स्किल्ड मजदूर के रुप में कार्य कर रहे थे | मगर शोषण से प्रेरित प्रबंधन ने साजिश कर सभी स्किल्ड मजदूरों को अनस्किल्ड बना दिया आज वहीं मजदूर स्किल्ड होते हुए भी अनस्किल्ड के वेतन पर काम करने को मजबूर है।

यूनियन ने जब इस मुद्दे को लेकर संघर्ष किया तो सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) धनबाद के यहां दो-दो बार समझौता कर इन्होने कबूल किया कि हम जल्द से जल्द मजदूरों के ग्रेड में सुधार करेंगे। मगर इनकी तानाशाही तो देखिए सहायक श्रमायुक्त के समझौते को भी इन्होंने दरकिनार कर दिया। मजदूरों से इतनी घृणा आक्रोशित करने वाली है | अंत में श्री सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिनांक 12 दिसंबर 2022 तक मृतक नंदकुमार के आश्रित को स्थाई नियोजन में मुआवजा नहीं मिला तो दिनांक 13 दिसंबर 2022 के सुबह 6:00 बजे से संपूर्ण कोक ओवन अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा ।

Related Articles