झारखंड : बक्से में छिपा इश्क: शादीशुदा प्रेमिका के घर में पकड़ा गया पुराना प्रेमी, गांव में मचा हड़कंप, पढ़िये अजब प्रेम की गजब कहानी

Jharkhand: Love hidden in a box: Old lover caught in married girlfriend's house, commotion in the village, read the amazing story of strange love

रांची, 17 जुलाई 2025।…वो कहते हैं ना इश्क और शराब जितनी पुरानी हो, उसका सुरूर उतना ही ज्यादा गहरा होता है। तभी तो एक प्रेमी प्रेमिका अपनी शादी की अलग-अलग दुनिया बसाने के बावजूद एक दूसरे से अलग नहीं हो सके। मामला झारखंड की राजधानी रांची की है। जहां प्रेम की कहानी सामाजिक मर्यादाओं से टकराने के बाद गांव की चौपाल तक जा पहुंची।

 

रांची के राहे थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाहातु गांव में ऐसा ही एक नाटकीय और भावनात्मक मामला सामने आया, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। एक शादीशुदा महिला के घर में छिपा उसका पुराना प्रेमी जब बक्से से निकला, तो पूरा गांव हक्काबक्का रह गया।

 

सात साल पुराना प्रेम, एक बेटा… और फिर इनकार!

दरअसल गांव की शोभा पाहान की पुत्री और अमित पाहान के बीच लगभग सात वर्षों तक प्रेम संबंध रहा। इसी बीच युवती की शादी गांव से बाहर हो गई और एक बेटी भी हुई। लेकिन प्रेम की डोर कमजोर नहीं पड़ी।शादी के एक साल बाद युवती अपने प्रेमी अमित के साथ रांची भाग गई। दोनों ने किराये का मकान लिया और साथ रहने लगे। इस बीच एक बेटा भी हुआ।

 

फिर मिला धोखा: अमित ने किसी और से रचा ली शादी

जैसे ही सबकुछ स्थिर लगने लगा, अमित ने युवती को छोड़ किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। लेकिन प्रेम का भूत अभी उतरा नहीं था। शादी के कुछ ही दिन बाद वह फिर से छिपकर पुरानी प्रेमिका से मिलने पहुंचा।इस बार उसका ठिकाना बना महिला का ससुराल, जहां वह एक बक्से में छिपकर रात भर सोया।

 

ग्रामीणों को लगी भनक, दरवाजा किया बंद

ग्रामीणों को रात में घर में किसी अनजान व्यक्ति की मौजूदगी की आशंका हुई। सुबह होते ही उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और गांव में फैली खबर की तरह यह बात भी फैल गई। जब बक्सा खोला गया तो उसमें से निकला खुद अमित पाहान — गांव का ही पुराना प्रेमी।

 

पंचायत में छिड़ी बहस, महिला ने जताई अधिकार की बात

गांव में तुरंत पंचायत बुलाई गई। महिला ने पंचायत के सामने कहा,”मैंने अमित के साथ सात साल गुजारे हैं, हमारा बेटा भी है। अब वह मुझे और मेरे बच्चों को छोड़ कैसे सकता है?”लेकिन अमित ने साफ इनकार कर दिया कि वह अब महिला के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहता।स्थिति और तनाव को बढ़ता देख, गांव के मुखिया रंभावती सिंह मुंडा, सरपंच प्रतिनिधि विरेण मेहता, छात्र नेता राजू महतो, आजसू नेता कृटी महतो सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस को बुलाया गया।

Related Articles