इश्क गजब है: 6 साल की बेटी को छोड़ बहू हो गयी प्रेमी संग फुर्रर… ससुर की गुहार, बहू लौट आओ
घाटमपुर (यूपी)। ये इश्क भी ना बड़ी अजीब चीज होती है, वो ना तो औलाद का मोह देखती है और ना पति का प्यार..तभी तो आंखें चार होने पर महिला अपनी 6 साल की बेटी को छोड़कर प्रेमी संग फुर्रर हो गयी। मामला घाटमपुर का बताया जा रहा है, जहां कोतवाली क्षेत्र के दहेली गांव निवासी बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर से बहू की शिकायत की है। आरोप है कि प्रेमी के साथ बहू जेवर लेकर चली गई और घर पर मासूम बिटिया अकेले है।
शिकायत पर घाटमपुर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के बेटे और बहू का सितंबर के पहले से विवाद चल रहा है और मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है।दहेली निवासी 70 वर्षीय राम प्रसाद करीब एक सप्ताह पहले साइकिल से कानपुर पहुंचे थे। वहां पर उनका बड़ा बेटा विजय जरौली फेस-दो और बेटी लक्ष्मी मछरिया में रहती है। दो दिन पहले उन्होंने पुलिस कमिश्नर से छोटे बेटे विनय की पत्नी अंजना की शिकायत की।
कहा कि बहू सितंबर के महीने में छह साल की बेटी मीनाक्षी को छोड़कर जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। घाटमपुर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। राम प्रसाद के बेटे विनय ने बताया कि सितंबर में विवाद हुआ था। तब से एक वर्षीय बेटी को साथ लेकर पत्नी चली गई थी।
मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। 21 दिसंबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित है। इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच पहले कई बार समझौता हो चुका है। अंजना का कहना है कि पति उनसे मारपीट करता है, इसलिए वह घर से चली गई है। मामला अभी पारिवारिक अदालत में चल रहा है।