झारखंड: स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी नियुक्ति, इरफान अंसारी बोले, MRI सहित अत्याधुनिक मशीनें भी कराई जाएगी उपलब्ध, हॉस्पिटल में सुरक्षा का जिम्मा अब मिलेगा…

धनबाद: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की पहल जारी है।स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी खुद लगातार अलग-अलग जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं, और जरूरत के मुताबिक व्यवस्थाओं को दूर करने का निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में इरफान अंसारी रविवार को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल पहुंचे थे।

इरफान अंसारी ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री डॉ अंसारी ने अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मैन पॉवर को भी भरने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित दिया है कि वह जरूरत के हिसाब से धनबाद जिले से स्वास्थ्य संबंधी प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजें।

इरफान अंसारी में निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि धनबाद में जल्द ही एमआरआई मशीन दी जाएगी। साथ ही साथ एमआरआई मशीन देने वाली कंपनियों के साथ यह अनुबंध भी किया जाएगा, कि वह 10 सालों तक न सिर्फ मशीन का रखरखाव करेंगे बल्कि मशीन चलने से लेकर उसके मेंटेनेंस तक के इंतजाम को देखेंगे।

यही रहे अस्पताल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अस्पतालों से जुड़ी परेशानी और दिक्कतों को लेकर प्रस्ताव तत्काल राज्य सरकार को भेजे, जिसके तहत चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों की कमियों को दूर किया जाएगा। साथ ही अस्पताल में मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का भी सरकार ख्याल रखेगी। इसके तहत जल्द ही आउटसोर्सिंग के जरिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि पहले अस्पतालों में चौकीदारों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन बड़े पैमाने पर इसे लेकर अब शिकायते आ रही है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग में फैसला लिया है कि अस्पतालों में 50 फ़ीसदी चौकीदार और अन्य कर्मियों की तैनाती होगी, जबकि 50 फ़ीसदी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के जिम्मे होगी। इरफान अंसारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो।

Related Articles