पॉवरफुल प्रोसेसर और HD कैमरा के साथ 12 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा IQOO 12 , इतनी हो सकती है कीमत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू भारत में 12 दिसंबर को IQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. जानिए फोन में आपको क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे और कितनी हो सकती है कीमत.
IQOO 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कर्व्ड एजस और मेटल फ्रेम कंपनी देगी. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. iQOO 12 में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी जो आपको गेमिंग के दौरान कमाल की परफॉरमेंस ऑफर करेगी. इसके अलावा, इसमें कंपनी क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट देगी जो स्मार्टफोन को और पॉवरफुल बनाएगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो 3X ऑप्टिकल जूम और 100X के डिजटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा.
नए स्मार्टफोन की कीमत भारत में 65 से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है