IPS Transfer: कई जिलों के एसपी सहित 62 IPS अफसरों का तबादला, देखिये लिस्ट, किसे कहां भेजा गया…

IPS Transfer: 62 IPS officers including SPs of many districts transferred, see the list, who was sent where...

IPS Transfer News: नये साल के ठीक पहले 62 आइपीएस अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं। कई जिलों के एसपी भी बदले गये हैं। अरवल, कैमूर, बांका और मधुबनी के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। हरिमोहन शुक्ला को कैमूर, योगेंद्र कुमार को मधुबनी और उपेंद्र नाथ गुप्ता को बांका का एसपी बनाया गया है।

 

तबादला लिस्ट में चंदन कुमार कुशवाहा मुजफ्फरपुर के नए डीआइजी बनाए गए हैं। वहीं, सुशील कुमार मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी बने हैं। आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा को भी नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है।

 

इसके अलावा, प्रमोशन वाली लिस्ट में आईपीएस अधिकारी आशीष भारती का भी नाम था। वह अब तक गया के एसएसपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। अब, वह बेगूसराय क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बनाए गए हैं। अरवल के एसपी भी बदले गए हैं। अब डॉ इनामूल हक को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। इसके आलवा, राकेश कुमार को मुंगेर का डीआइजी बनाया गया है।

Related Articles